समाजवादी रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिलेगा नि:शुल्क भोजन।

समाजवादी रसोई की शुरुआत, श्रद्धालुओं को मिलेगा नि:शुल्क भोजन।

चित्रकूट, 4 फरवरी 2025: वसंत पंचमी के दिन समाजवादी व्यापार सभा और रुक्मणि सेवा संस्थान ने एक नई पहल की शुरुआत की, जिससे हजारों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन के पास समाजवादी रसोई का शुभारंभ किया गया, जो धार्मिक यात्रियों और जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था करेगी।

समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हिमांशु गुप्ता ने कहा, "समाजवादी रसोई का उद्देश्य उन सभी लोगों तक भोजन पहुंचाना है, जो यात्रा के दौरान या किसी कारणवश भूखे रहते हैं। यह रसोई निरंतर चलती रहेगी और किसी भी गरीब या जरूरतमंद को भूखा सोने नहीं दिया जाएगा।"

समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष पप्पू जायसवाल ने कहा, "हर अमावस्या मेला और अन्य धार्मिक अवसरों पर श्रद्धालुओं के लिए भोजन और पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। इससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।"

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि डॉ. अंकुर सिंह ने समाजवादी रसोई की शुरुआत पर आयोजकों को बधाई दी और भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों के लिए पूरा सहयोग देने का वादा किया। श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया गया।

समारोह में राष्ट्रीय कलार महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री गौरेन्द्र शिवहरे, वरिष्ठ व्यापारी पीडी गुप्ता, समाजसेवी पप्पू धतुरहा, रुक्मणि सेवा संस्थान के अतुल रैकवार, शुभम गुप्ता, संदीप सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

समाजवादी रसोई की यह पहल निश्चित ही चित्रकूटधाम आने वाले श्रद्धालुओं और जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। अब हर श्रद्धालु को यहां दर्शन के साथ-साथ स्वादिष्ट और नि:शुल्क भोजन भी मिलेगा, जो समाज के प्रति इस संस्था की एक बड़ी जिम्मेदारी निभाता है।