पीएम सूर्यघर योजना में तेजी लाएं, लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें – डीएम।

चित्रकूट। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले में 12,000 घरों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दिशा में प्रगति की समीक्षा को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महत्वाकांक्षी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें।
नगर निकायों को सौंपा गया लक्ष्य
योजना के तहत नगर पालिका परिषद कर्वी को 9,900, नगर पंचायत मऊ, राजापुर और मानिकपुर को 300-300, जिला विद्यालय निरीक्षक को 200 और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 1,000 घरों को सोलर रूफटॉप से आच्छादित करने का लक्ष्य सौंपा गया है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को जागरूक कर पंजीकरण सुनिश्चित कराएं।
कैसे मिलेगा योजना का लाभ?
जिलाधिकारी ने बताया कि लाभार्थी पीएम सूर्यघर पोर्टल या मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि वे प्रधानाचार्यों और ग्राम सचिवों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि अधिकतम लोग इस योजना से लाभान्वित हो सकें।
बैंकों और वेन्डर्स को भी सक्रिय होने के निर्देश
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक को निर्देश दिए गए कि वे बैंकों के माध्यम से लोगों को योजना की जानकारी देकर उन्हें वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएं। वहीं, परियोजना अधिकारी नेडा एके श्रीवास्तव को वेन्डरों के सहयोग से त्वरित गति से सोलर रूफटॉप लगाने के निर्देश दिए गए।
क्या है सब्सिडी का लाभ?
योजना के तहत सरकार 1 किलोवाट पर ₹30,000, 2 किलोवाट पर ₹60,000, 3 किलोवाट पर ₹78,000 और 3 से 10 किलोवाट तक अधिकतम ₹78,000 तक की सब्सिडी दे रही है। 1 किलोवाट सोलर पावर प्लांट प्रतिदिन 5 यूनिट बिजली उत्पादन कर सकता है, जिससे उपभोक्ता बिजली बिल में बड़ी राहत पा सकते हैं।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सच्चिदानंद प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
।