राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए प्री-ट्रायल बैठक, वाद निस्तारण पर जोर।

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए प्री-ट्रायल बैठक, वाद निस्तारण पर जोर।

चित्रकूट। आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी श्रीकृष्ण यादव की अध्यक्षता में प्री-ट्रायल बैठक आयोजित की गई। बैठक में वादों के शीघ्र और सौहार्दपूर्ण निस्तारण पर विशेष बल दिया गया, ताकि अधिक से अधिक मामलों का समाधान आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जा सके।

सुलह-समझौते से विवादों का समाधान प्राथमिकता

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत न्याय प्रक्रिया को सरल, त्वरित और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसमें पक्षकारों को दीर्घकालिक कानूनी प्रक्रिया से बचते हुए त्वरित न्याय मिलता है। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक वादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराने में सहयोग करें।

इन मामलों का होगा निपटारा

राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद, भूमि विवाद, वैवाहिक विवाद, जल, बिजली और राजस्व संबंधी वादों सहित कई अन्य मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इसमें पारित निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होंगे तथा किसी भी प्रकार की अपील का प्रावधान नहीं होगा, जिससे पक्षकारों को त्वरित न्याय मिलेगा।

अधिवक्ताओं ने दिया सहयोग का आश्वासन

बैठक में अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर नवीनचंद्र त्रिपाठी, हरीनारायण, राजकिशोर त्रिपाठी, प्रयुम्न नारायण मिश्रा, मोहनलाल विश्वकर्मा, कमलाकांत मिश्रा, नंदकिशोर, शिवकृष्ण त्रिपाठी, अशोक कुमार गुप्ता, राकेश प्रकाश शुक्ला, आदर्श कुमार श्रीवास्तव, देवमूरत वर्मा, सत्येंद्र निगम, राजीव, जगदीश तिवारी, राजेश द्विवेदी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।