माघ पूर्णिमा: लाखों श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में लगाई आस्था की डुबकी, व्यवस्थाओं की प्रशंसा

माघ पूर्णिमा: लाखों श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में लगाई आस्था की डुबकी, व्यवस्थाओं की प्रशंसा

चित्रकूट ब्यूरो: धर्मनगरी चित्रकूट में माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ा। बुधवार को पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान कर कामदगिरि की परिक्रमा की। प्रशासन की शानदार व्यवस्थाओं के चलते श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई, वहीं साफ-सफाई और सुरक्षा प्रबंधन की भी मुक्त कंठ से सराहना की गई।

प्रशासन ने संभाली कमान, श्रद्धालुओं को मिली सुविधाएं

मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम ने रामघाट का दौरा किया। नाव से निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजीत यादव को परिक्रमा मार्ग व रामघाट की स्वच्छता सुनिश्चित करने को कहा गया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिंचाई विभाग को मंदाकिनी नदी में बैरिकेडिंग और चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए ताकि कोई भी श्रद्धालु गहरे पानी में न जाए। सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट रहने और श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता देने की हिदायत दी गई।

सुरक्षा पुख्ता, परिक्रमा मार्ग पर विशेष ध्यान

पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने परिक्रमा मार्ग की सफाई और श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा। डीआईजी ने निर्देश दिए कि कोई भी वाहन परिक्रमा मार्ग में प्रवेश न करे और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए मोबाइल पार्टी व पीआरवी वाहनों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि वे अतिक्रमण न करें और दुकानें निर्धारित सीमा में ही लगाएं। प्रयागराज महाकुंभ से आ रहे श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए भी प्रशासन मुस्तैद रहा।

श्रद्धालुओं ने की प्रशासन की सराहना

मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और कहा कि प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों के चलते उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। स्नान, परिक्रमा और दर्शन का अनुभव सुगम और भक्तिमय रहा।

प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, प्रभारी निरीक्षक कर्वी उपेंद्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी सीतापुर अनिल गुप्ता, पीआरओ प्रदीप पाल समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

चित्रकूट में धर्म और प्रशासन का अद्भुत संगम

माघ पूर्णिमा के अवसर पर चित्रकूट में श्रद्धा, भक्ति और प्रशासनिक दक्षता का अनूठा मेल देखने को मिला। संवेदनशीलता और सक्रियता के साथ किए गए इंतजामों ने यह साबित कर दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।