महाकुंभ स्नान के बाद स्वामी कमलदास जी बापू 19 मार्च को अलवर पहुंचेंगे।

महाकुंभ स्नान के बाद स्वामी कमलदास जी बापू 19 मार्च को अलवर पहुंचेंगे।

चित्रकूट। महाकुंभ प्रयागराज में पवित्र स्नान और रामधाम आश्रम शिवरामपुर (चित्रकूट) में होली महोत्सव के पश्चात राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू अपने निवास राजस्थान के अलवर के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।

बापू जी की धर्मपत्नी श्रीमती ज्ञानवती देवी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि संत स्वामी कमलदास जी बापू 19 मार्च 2025 (मंगलवार) को अपनी निजी कार द्वारा अपनी धर्मपत्नी के साथ अलवर के लिए रवाना होंगे। बापू जी 20 मार्च 2025 (गुरुवार) को अपने निवास 131, नेहरू नगर, नियर हरदेव दास स्कूल, मुंगस्का, अलवर में उपस्थित रहेंगे।

श्रीमती ज्ञानवती देवी ने बताया कि जो भी श्रद्धालु, शिष्य या अनुयायी स्वामी कमलदास जी बापू से अपनी निजी समस्याओं के संबंध में भेंट करना चाहते हैं, वे प्रातः 6:15 से 7:15 बजे तक उनके निवास पर उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

महाकुंभ स्नान और धार्मिक अनुष्ठान के बाद स्वामी कमलदास जी बापू का अपने निवास लौटना भक्तजनों के लिए विशेष आनंद का विषय है। बापू जी के आगमन को लेकर अलवर क्षेत्र के भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है।