ग्रामीण विवाद में चली गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल।

-शराब के नशे में युवक ने की फायरिंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
-गांव में दहशत का माहौल, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित
चित्रकूट ब्यूरो: थाना पहाड़ी क्षेत्र के कलवारा बुजुर्ग गांव में सोमवार शाम शराब के नशे में हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, कलवारा बुजुर्ग निवासी पिन्टू मिश्रा उर्फ शेष नारायण मिश्रा पुत्र स्व. गिरीश कुमार मिश्रा शराब के नशे में गांव के ही शिवचरन बाजपेई के भाई की परचून की दुकान पर सिगरेट लेने पहुंचा। वहां खड़े शिवचरन के बेटे विपिन से उसने सिगरेट पिलाने को कहा। विपिन के मना करने पर पिन्टू ने धमकी दी कि "नहीं पिलाओगे तो गोली मार दूंगा।"
इस पर शिवचरन बाजपेई ने विरोध जताते हुए कहा, "क्यों गोली मारोगे?" इसी दौरान नशे में धुत पिन्टू ने आपा खो दिया और शिवचरन बाजपेई को गोली मार दी। फायरिंग के बाद भागते हुए उसने गांव के ही बालजी तिवारी उर्फ लक्ष्मीनारायण तिवारी पुत्र शंकरदयाल तिवारी को भी गोली मार दी।
इलाज के दौरान शिवचरन की मौत, बालजी तिवारी प्रयागराज रेफर
दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहाड़ी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल सोनेपुर कर्वी रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने शिवचरन को मृत घोषित कर दिया, जबकि बालजी तिवारी की हालत गंभीर होने पर उन्हें स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
घटना स्थल पर एसपी ने किया निरीक्षण, पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी राजापुर, थाना प्रभारी पहाड़ी, सरधुवा, राजापुर व रैपुरा सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
आरोपी की तलाश में चार टीमें गठित
घटना के बाद से ही आरोपी पिन्टू मिश्रा फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम सहित कुल चार टीमें गठित कर दी गई हैं। गांव में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कानून व्यवस्था नियंत्रण में है और आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।