बुजुर्गों के अनुभव और युवाओं की ऊर्जा से भाजपा को बनाएंगे अजेय: महेंद्र कोटार्य

- लोकतंत्र रक्षक सेनानी का आशीर्वाद लेकर जिले में संगठन विस्तार का संकल्प
चित्रकूट। भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य ने सोमवार को लोकतंत्र रक्षक सेनानी रामप्रकाश द्विवेदी के आवास पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के अनुभव और मार्गदर्शन के साथ युवाओं की ऊर्जा को संगठित कर भाजपा का जनाधार और मजबूत करेंगे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचा रही है। खासतौर पर गरीबों, किसानों और मजदूरों के हित में चलाई जा रही योजनाओं को प्रत्येक गांव और वार्ड तक पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता पूरी सक्रियता से काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का अनुभव संगठन के लिए अमूल्य धरोहर है, जिसे लेकर आगे बढ़ा जाएगा। लोकतंत्र रक्षक सेनानी रामप्रकाश द्विवेदी ने जिलाध्यक्ष को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जो नेतृत्व बुजुर्गों के परामर्श और युवाओं की ताकत के साथ आगे बढ़ता है, वही सफलता के शिखर को छूता है।
इस अवसर पर राजापुर नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा, भाजपा जिला महामंत्री आलोक पांडेय, जिला मंत्री मनोज तिवारी, नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक ओझा, जितेंद्र पांडेय, अखिल रैकवार, प्रेमलाल वाल्मीकि समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करें।