बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन शुरू: पहले दिन 5790 उत्तर पुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन

बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन शुरू: पहले दिन 5790 उत्तर पुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन

चित्रकूट इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मूल्यांकन कार्य जारी, गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

चित्रकूट। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जनपद में एकमात्र मूल्यांकन केंद्र चित्रकूट इंटर कॉलेज, कर्वी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया है। पहले दिन कुल 5790 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया।

इस वर्ष केंद्र पर हाईस्कूल की कुल 78,808 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है, जिनमें अब तक 70,189 कॉपियां पहुंच चुकी हैं। पहले दिन हाईस्कूल की 4,588 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इसी तरह इंटरमीडिएट की कुल 60,044 उत्तर पुस्तिकाओं में से अब तक 48,312 कॉपियां केंद्र पर आ चुकी हैं, जिनमें से पहले दिन मात्र 1,202 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो सका।

कड़ी निगरानी और सख्त निर्देश

मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) संतोष कुमार मिश्र ने मूल्यांकन कार्य को बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पहले दिन अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई भी की गई।

हाईस्कूल के मूल्यांकन के लिए 38 टोली बनाई गई हैं, जिनमें प्रत्येक टोली में एक डिप्टी हेड की तैनाती की गई है। इसी तरह इंटरमीडिएट के लिए 32 टोली गठित की गई हैं। DIOS ने स्पष्ट किया कि उत्तर पुस्तिकाओं के अंदर और मुख्य पृष्ठ पर अंक समान होने चाहिए। अंकन में किसी प्रकार की ओवरराइटिंग प्रतिबंधित है।

कॉपियों का पूरा हिसाब जरूरी

डीआईओएस ने निर्देश दिया कि उत्तर पुस्तिकाओं का लेखा-जोखा कोठार और पत्राचार विभाग में एक समान होना चाहिए। किसी भी प्रकार की भिन्नता पाए जाने पर संबंधित डीएचई के खिलाफ कार्रवाई होगी। मूल्यांकन के बाद अंक सुरक्षित रूप से अवार्ड ब्लैंक में दर्ज कर बोर्ड कार्यालय भेजे जाएंगे, ताकि परिणाम घोषित करने में किसी प्रकार की देरी न हो।

व्यवस्थाओं पर पूरी नजर

उप नियंत्रक डॉ. रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि बोर्ड के निर्देशानुसार मूल्यांकन केंद्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। अवार्ड ब्लैंक के सुरक्षित रखरखाव के लिए पत्राचार विभाग बनाया गया है।

मूल्यांकन कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में पर्यवेक्षक डॉ. आदर्श कुमार त्रिपाठी, सेक्टर मजिस्ट्रेट सदर बीईओ शशांक शेखर शुक्ला, अनुशासन अधिकारी फूलचंद चंद्रवंशी, डॉ. रमेश सिंह चंदेल, हाईस्कूल कोठार प्रभारी रामसिया वर्मा, ज्ञानेंद्र चौधरी, विनय त्रिपाठी, इंटर कोठार प्रभारी ओंकार सिंह, अमोल सिंह, शिवाधार पांडेय और पत्राचार प्रभारी एस.एन. त्रिपाठी, विजय कुमार पांडेय सहित कर्मचारियों हरिश्चंद्र, रमेश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, बीरेंद्र गर्ग, प्रदीप शुक्ला, चुनकूराम, अखिलेश और मुकेश का विशेष योगदान रहा।

बोर्ड द्वारा तय समयसीमा के भीतर मूल्यांकन कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए शिक्षकों को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के लिए कहा गया है, ताकि छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम समय पर घोषित किए जा सकें।