दिवाकरी गांव में होगा शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन।

राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू करेंगे दिव्य कथा का वाचन
अलवर: आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने और जनकल्याण की भावना से दिवाकरी गांव के श्री मांता जी मंदिर में 23 मार्च से 29 मार्च 2025 तक 7 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
इस पावन कथा का वाचन चित्रकूट धाम, उत्तर प्रदेश से पधारे प्रसिद्ध राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू करेंगे, जो अपनी सरल भाषा और भावपूर्ण कथा वाचन के लिए विख्यात हैं। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 3:15 बजे से सायं 6:15 बजे तक निर्धारित है।
भव्य कलश यात्रा से होगी कथा की शुरुआत
आयोजन की भव्य शुरुआत 23 मार्च 2025 को प्रातः 8:15 बजे गाजे-बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा के रूप में होगी। यह यात्रा श्री मांता जी मंदिर से प्रारंभ होकर दिवाकरी गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचेगी।
सर्व पुरुषार्थी समाज दिवाकरी के प्रमुख कमल कपूर ने बताया कि कलश यात्रा में भाग लेने वाली समस्त माताओं-बहनों से अनुरोध है कि वे अपना-अपना नारियल व कलश स्वयं लेकर आएं। उन्होंने समस्त ग्रामीणों और श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि इस पावन आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और धर्मलाभ अर्जित करें।
इस अवसर पर क्षेत्र के संत महात्माओं सहित अनेक गणमान्य नागरिकों के उपस्थित रहने की संभावना है। आयोजकों का मानना है कि यह आयोजन गांव में आध्यात्मिकता, सद्भाव और सामाजिक एकता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।