श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन, 23 मार्च को निकलेगी कलश यात्रा।

अलवर, दिवाकरी: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दिवाकरी गांव में श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह सात दिवसीय कथा 23 मार्च 2025, रविवार से 29 मार्च 2025, शनिवार तक चलेगी। कथा का वाचन राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू (चित्रकूट धाम, उत्तर प्रदेश) द्वारा किया जाएगा।
इस दिव्य आयोजन की शुरुआत 23 मार्च को सुबह 8:15 बजे गाजे-बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा से होगी, जो श्री मांता जी मंदिर से निकलेगी। इस यात्रा में भाग लेने वाली माताओं और बहनों से अनुरोध किया गया है कि वे नारियल और कलश लेकर शामिल हों।
कथा का समय:
हर दिन दोपहर 3:15 बजे से शाम 6:15 बजे तक भक्तगण इस कथा का लाभ उठा सकेंगे।
समाज की अपील:
सर्व पुरुषार्थी समाज दिवाकरी के कमल कपूर ने समस्त ग्रामवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस श्री शिवमहापुराण कथा और कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें और इस आध्यात्मिक आयोजन को सफल बनाएं।
इस सात दिवसीय कथा में श्रद्धालु भगवान शिव की महिमा, उनके दिव्य चरित्र और उपदेशों का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बना सकेंगे। आयोजकों ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर इस महाआयोजन का पुण्य लाभ प्राप्त करें।