नवरात्रि के पावन अवसर पर शिव हनुमान मंदिर में 9 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन।

अलवर: नवरात्रि के पावन अवसर पर वार्ड नंबर 62 स्थित होम्योपैथिक शिव हनुमान मंदिर, शिवाजी पार्क, अलवर में 31 मार्च 2025, सोमवार से 8 अप्रैल 2025, मंगलवार तक 9 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन श्री लइना बाबा सरकार (हनुमान जी) की विशेष अनुकंपा से एवं मंदिर के समस्त भक्तजनों के सहयोग से संपन्न होगा।
कलश यात्रा के साथ शुभारंभ
कथा का शुभारंभ 31 मार्च को प्रातः 8:15 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। यह यात्रा गाजे-बाजे के साथ होम्योपैथिक शिव हनुमान मंदिर, शिवाजी पार्क से निकलेगी। कलश यात्रा में भाग लेने वाली माताओं-बहनों से आग्रह किया गया है कि वे कलश और नारियल स्वयं लेकर आएं।
राष्ट्रीय संत करेंगे कथा वाचन
इस पावन अवसर पर श्री चित्रकूट धाम, उत्तर प्रदेश से पधारे श्री श्री 1008 श्री चतुर्भुज दास जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य, राष्ट्रीय कथा वाचक संत स्वामी कमलदास जी बापू श्रद्धालुओं को श्री शिवमहापुराण कथा का रसपान कराएंगे।
कथा का समय
प्रतिदिन कथा दोपहर 2:15 बजे से सायं 5:25 बजे तक होगी, जिसमें भक्तजन भगवान शिव की महिमा, सृष्टि के रहस्य, शिव-भक्ति और धर्म की गूढ़ व्याख्या सुनकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
भक्तों से अपील
मंदिर के पुजारी सुंदरलाल शास्त्री जी ने समस्त माताओं, बहनों एवं धर्म प्रेमी बंधुओं से इस श्री शिवमहापुराण कथा एवं कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।
धार्मिक उल्लास का माहौल
इस 9 दिवसीय आयोजन में भजन-कीर्तन, हवन-पूजन एवं प्रसाद वितरण जैसे कार्यक्रम भी होंगे, जिससे श्रद्धालु भगवान शिव की अनुकंपा प्राप्त कर सकेंगे। नवरात्रि में शिव-कथा का यह आयोजन भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता का स्रोत बनेगा।
आपकी सहभागिता से आयोजन होगा सफल
शिवभक्तों से अनुरोध है कि वे इस पवित्र कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धर्ममय बनाएं और परिवार, मित्रों एवं समाज के अन्य लोगों को भी इस आयोजन से जुड़ें।
???? हर-हर महादेव!