चित्रकूट - मानिकपुर में आर सी एवं बैंक वसूली की गई बैठक के माध्यम से समीक्षा।
उप जिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव के दिशानिर्देश पर मानिकपुर तहसील के बैंकर्स की आर सी वसूली प्रमाण पत्रों में रिकवरी की प्रगति समीक्षा की गई मीटिंग में नायब तहसीलदार मानिकपुर द्वारा विगत दिनों में बड़े बकायादारो पर की गई कार्यवाही से बैंक ऋण में हुई बसूली का विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया तहसील के साथ वसूली विजिट की प्लानिंग एवं सुचारू कार्यवाही हेतु उप जिलाधिकारी एवं नायब तहसीलदार द्वारा बैंक वार दिवस वार रोस्टर बना कर बैंकर्स को तहसील स्टाफ के साथ बकायरदारो से वसूली की विजिट पर जाने के निर्देश दिए गए।
मीटिंग के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक ने वसूली प्रमाण पत्रों की स्थिति सिस्टम/पोर्टल में अपडेट कर आर सी वार वसूली की रिपोर्ट बैंकों द्वारा कल तक उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया तथा दिवस वार रोस्टर के अनुरूप बैंकर्स को तहसील स्टाफ के साथ सामंजस्य कर बकायरदारो से वसूली की विजिट का प्लान तहसील के रिकवरी व्हाट्सएप में डालने के निर्देश दिए गए।