चित्रकूट -स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम की बैठक हुई संपन्न।

चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला की उपस्थिति में स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के संबंध में एक आवश्यक बैठक संबंधित अधिकारियों, राजकीय हाई स्कूल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि इस प्रोग्राम में अर्धशासकीय जो बड़े विद्यालय हैं उनको भी शामिल करने के लिए शासन को पत्राचार किया जाए एनसीसी के साथ-साथ एसपीसी को भी बढ़ावा दिया जाए, यातायात जन जागरूकता के लिए मुख्यालय पर विद्यालयों के बच्चों के द्वारा रैली निकाली जाए, उन्होंने प्रधानाचार्यो से कहा कि प्रत्येक विद्यालय में छात्र-छात्राओं का चयन करें थाना स्तर से एक नोडल अधिकारी भी नामित किया जाएगा जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि क्या सामग्री विद्यालयों में क्या किया जाएगा तथा उसमें कितना बजट खर्च होगा उसका एक विवरण बनाकर प्रस्तुत करें तथा बीस अच्छे कैडेटों को चिन्हित करके जनपद से प्रदेश स्तर पर भेजने की रूपरेखा बनाई जाए, उन्होंने कहा कि जो शासन से निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार कार्यक्रम आयोजित कराया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रधानाचार्यो से कहा कि कोविड के दौरान यह कार्यक्रम प्रभावित हुआ था इस कार्य में विद्यालयों को धनराशि भी खर्च करने के लिए दी गई थी, जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए सभी विद्यालयों से उपभोग प्रमाण पत्र लेकर प्रस्तुत करें कि किस सामग्री में यह धनराशि खर्च की गई है तथा इस वर्ष का बजट का प्रस्ताव बनाकर विद्यालयों का विवरण सहित उपलब्ध कराएं 26 जनवरी को विद्यालयों के बच्चों द्वारा डि्ल के संबंध में अगर तैयारी है तो उन्हें पुलिस लाइन में परेड पर शामिल कराया जाए, प्रधानाचार्यो से कहा कि पुलिस विभाग द्वारा प्रारूप बनाकर भेजा जाएगा कि विद्यालयों में किस तरह से इस संबंध में एक सेशन चलाया जाएगा ताकि नागरिकों के फ्यूचर पर प्रभाव डाला जा सके स्कूल के बच्चों द्वारा थाना पुलिस लाइन का भी भ्रमण कराया जाए कि किस तरह से कार्य हो रहे हैं ताकि जानकारी हो सके।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात राजकमल, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम सहित संबंधित अधिकारी तथा विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।