Join our subscribers list to get the latest news, updates and special offers directly in your inbox
वलीपुर, सुल्तानपुर: तहसील बल्दीराय के हेमनापुर ग्रामसभा के महमदपुर गांव में सुरेश तिवारी के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे। कथा व्यास डॉ. मदन मोहन मिश्रा (मानस कोविद) ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का ऐसा भावपूर्ण चित्रण किया कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
डॉ. मिश्रा ने पूतना वध, अघासुर, बकासुर और सकटासुर जैसे असुरों के उद्धार की कथा सुनाकर जीवन में धर्म, संस्कार और मानवता के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन कई योनियों के बाद मिलता है और इसे सदाचारी और संस्कारित बनाना चाहिए। बच्चों को अच्छे संस्कार देने पर जोर देते हुए उन्होंने इसे परिवार और समाज की जिम्मेदारी बताया।
कथा में उपस्थित सैकड़ों भक्तों ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को सुनकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया। कार्यक्रम में राममिलन शुक्ल, कालिका प्रसाद तिवारी, राधेश्याम उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण निगम, उद्धव प्रसाद यादव, राधेश्याम तिवारी, राजेश कुमार तिवारी, रामयस तिवारी, पवन तिवारी, विनीत तिवारी, गया सेठ, खोसला सिंह और सुरेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्रीमद्भागवत कथा के दौरान गांव में भक्ति और आस्था का माहौल छाया रहा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान की महिमा का गुणगान करते हुए आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।
अनिल चौधरी ब्यूरो Dec 10, 2024
शहर के प्रेमरघु मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी और विधार्थियो...
ब्यूरो वेद प्रकाश मिश्र Mar 31, 2023
जनपद के 09 सहकारी संघों में सभापति व उपसभापति तथा प्रतिनिधियों का निर्विरोध सम्पन्न...
ब्यूरो विष्णु चंसौलिया Mar 14, 2024
UPNO.1NEWS Apr 4, 2024