चोरी की तीन बाइक के साथ चोर को पकडा

चोरी की तीन बाइक के साथ चोर को पकडा

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लोनी के राणप गांव के बाइक चोर खालिद को पकड़ा, जिसकी निशानदेही पर बिना नम्बर प्लेट की चोरी की तीन बाइक बरामद की गई। पुलिस उससे पूछताछ कर उसका पूरा नेटवर्क खंगालने में जुटी है।
चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला दबोचा, भेजा जेल

कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त थाना दोघट के भडल गांव का तालीम है। पहली घटना में उसने अपने एक साथी की मदद से गांगनौली के अंकित से तीन मोबाइलो को झपट्टा मारकर छीना था। दूसरी घटना में खेकड़ा के सतीश का मोबाइल और चार्जर चोरी किया था। वहीं सतीश के पडोसी के घर से दो पाजेब व दस हजार की नगदी चोरी की थी। मंगलवार को पकडे गए तालीम ने तीनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। उसके पास से इन चोरियों में से एक मोबाइल भी बरामद किया गया। पाजेब आदि अन्य मोबाइल किसी अंजान को बेचना स्वीकार किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।