सरस्वती शिशु वाटिका के वार्षिक  क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुई 

सरस्वती शिशु वाटिका के वार्षिक  क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुई 

   सुल्तानपुर - सरस्वती शिशु वाटिका विवेकानंद नगर सुल्तानपुर के प्रांगण में शिशुओं की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित हुई। क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपेंद्र गुप्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर के कर कमलों द्वारा फीता खोलकर एवं दीप प्रज्वलित करके हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपेंद्र गुप्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर, एडवोकेट अविनाश कुमार सिंह जीएसटी एवं आयकर एडवोकेट, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ब्रह्म नारायण शुक्ला एवं विनय सेन मंडल सचिव राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ  रहें। 
   जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता का सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया एवं एडवोकेटअविनाश कुमार सिंह आयकर जीएसटी एडवोकेट एवं विनय सेन मंडल सचिव राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ को भी अंगवस्त्र वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
   प्रतियोगिता शिशु वाटिका के संचालिका उषा त्रिपाठी के नेतृत्व में वाटिका के वरिष्ठ आचार्या पुष्पा सिंह आचार्या नीतू श्रीवास्तव, पुष्पांजलि निगम, कल्पना मिश्रा, संध्या पांडे, सरिता ओझा, आचार्य इंद्रेश प्रजापति, दीपक पांडे के देखरेख एवं सहयोग में संपन्न हुआ ।
   प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के आचार्या पूजा शुक्ला,  आचार्य विवेकानंद यादव एवं एडवोकेट अविनाश कुमार सिंह रहे। 
    क्रीड़ा प्रतियोगिता के वक्त बच्चों में अति उत्साह देखते ही बन रहा था। तालियां बजाकर बच्चे एक दूसरे का उत्साह वर्धन कर रहे थे। छोटे-छोटे बच्चे बड़े मनयोग के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे थे।  उनकी आचार्या एवं आचार्य बच्चों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे थे। बहुत ही खुशनुमा माहौल में प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता के बाद जो बच्चे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर  आए उन्हें मंच पर बुलाकर पुष्कृत कर सम्मानित किया गया एवं जो बच्चे प्रतिभाग नहीं किये या स्थान प्राप्त नहीं कर पाए हैं उन बच्चों को भी  पुरस्कृत किया गया।