गुमशुदा युवक का लटकता मिला शव,सनसनी,पड़ताल में जुटी पुलिस 

गुमशुदा युवक का लटकता मिला शव,सनसनी,पड़ताल में जुटी पुलिस 
मृतक का फाइल फोटो

बाराबंकी।राम सनेही घाट थाना क्षेत्र के गोर पुर गांव निवासी पवन कुमार (30)पुत्र भीमसेन का गंगा ताल जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता मिला।सूचना पर पहुंची राम सनेही घाट थाना पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा हैं
मंगलवार की सुबह जंगल से होकर खेत जा रहे ग्रामीण ने शव को देखकर लोगों को सूचना दी।  लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी करके शव को पोस्टमाॅर्टम  के लिए भेज दिया है।
पवन कुमार का शव चिलबिल  के पेड़ के सहारे रस्सी से बने फंदे से लटक रहा था।मंगलवार की खेत रहे लोगो ने शव देखा। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन एवं ग्रामीणों ने उसकी शिनाख्त की। 
 मृतक के छोटे भाई नीरज ने बताया कि पवन की शादी तय थी जो 25 नवंबर 2024 को होनी थी।उससे पहले ही बीते 13 नवंबर 2024 की सुबह करीब 8:30  बजे बाराबंकी बताकर घर से निकले थे।जिसके बाद से हाल खबर न मिलने पर नातेदारी रिश्तेदारी में पता लगाया।लेकिन कही सुराख नहीं मिली।राम सनेही घाट पुलिस को लिखित शिकायत देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पवन कुमार पड़ोस के चौराहे पर एक दुकान पर नौकरी करता था।
राम सनेही घाट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओoपीo तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है,जांच पड़ताल की जा रही है।