पैंशनर्स एसो के प्रयास से सीएचसी पर लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, मिला उपचार तथा बने आयुष्मान कार्ड भी
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पेंशनर्स के लिए लगा स्वास्थ्य जांच शिविर।इस दौरान 70 वर्ष के हो चुके पैंशनर्स के बनाए गए आयुष्मान कार्ड भी।
सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पैंशनर्स एसो के प्रयास से निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन सीएचसी बडौत पर किया गया,जिसमें 36 पेंशनर्स ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा 20 पेंशनर्स ने 70 वर्ष होने पर प्रधानमंत्री आयुष्यमान कार्ड बनवाए। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा यशवीर सिंह तोमर, जिला मंत्री सुरेन्द्र पाल जिला, राजकुमार मान, डा जगमोहन शर्मा, डा वीरसेन मलिक,डा उदयवीर सिंह दांगी, जसवीर सिंह पवांर आदि उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडौत के अधीक्षक विजय गर्ग द्वारा की गई शिविर की बेहतर व्यवस्था के लिए पैंशनर्स व एसोसिएशन ने सराहनीय बताया।