निर्भय एंक्लेव में बिजली सुबह से गायब और हैंडपंप खराब, पाश कालोनी के बाशिंदों की दिक्कत है नायाब
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा।बिजली सुबह से गायब और हैंडपंप खराब ,निर्भय एनक्लेव के वासियों को पीनी की किल्लत से पूरे नहींं होते दिखते उम्मीदों के ख्वाब।
बताया जाता है कि, निर्भय एंक्लेव खेकड़ा की नायाब कालोनी है, किंतु बिजली न आने पर पीने के पानी की किल्लत से जूझते हुए 6 वर्ष बीत चुके हैं।इस कालोनी में कुल 2 हैंडपंप लगे हैं, जिन्हें ठीक कराने के लिए एक्स फौजी तथा एमपी का चुनाव लड चुके सुभाष कश्यप ने आवाज बुलंद की थी, किंतु उन्हें अपना नोटिस वापस लेना पडा था। इस सबके बावजूद न तो नल रिबोर हुए, न नये नल लग पाए और न ही सुविधाएं मुहैया कराने के लिए किसी का ध्यान गया, लिहाजा सर्दी में स्नान तो क्या, पीने के लिए पानी लेकर गलियों में भटकने को मजबूर नजर आए कालोनी के बुजुर्ग।
बताया कि, बिना किसी पूर्व सूचना के सुबह से लाइट गायब है। जनता को नहीं पता था कि ,आज लाइट किसी वजह से नहींं आएगी , जिससे निर्भय एंक्लेव में भी लोगों ने सबमर्सिबल से पानी की टंकी को नहीं भरा। मजेदार बात यह है कि, इस पाश कालोनी में अभी तक सरकारी टंकी भी नहीं है, जिससे अज्ञात कारणों तथा बिना पूर्व सूचना के बिजली गायब हो, तो यहाँ के बाशिंदों को बाल्टी उठाकर पानी की तलाश करनी पड़ती है।