ईपीई पर चार महीने से तैयार बडागांव कट पर आवागमन शुरू कराने की सांसद ने मंत्री हर्ष मल्होत्रा से मुलाकात

ईपीई पर चार महीने से तैयार बडागांव कट पर आवागमन शुरू कराने की सांसद ने मंत्री हर्ष मल्होत्रा से मुलाकात

••विशेष परिस्थितियों में 28 से पंच कल्याणक महोत्सव के लिए अस्थायी सुविधा मिले श्रद्धालुओं को : डॉ सांगवान

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत। लोकसभा सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने सडक एवं परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा से मुलाकात कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के बडागांव कट के तैयार होने के बावजूद लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए चालू कराने की मांग की है। 

सांसद डॉ सांगवान ने राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा से कहा कि, बडागांव जैन धर्म का प्रसिद्ध तीर्थ भी है, जहां 28 नवंबर से 3 दिसम्बर तक धार्मिक आयोजन होंगे। ऐसे में उक्त दिनों के लिए अस्थायी रूप से बडागांव कट से आवागमन की सुविधा बहाल कराने के लिए एनएचएआई को निर्देश देने की बात भी कही। 

उल्लेखनीय है कि,मंदिर समिति के प्रबंधक त्रिलोक जैन, अध्यक्ष गजराज जैन गंगवाल,अधिष्ठाता राजेन्द्र प्रसाद जैन आदि द्वारा सांसद को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि, राष्ट्रऋषि, सिंहरथ प्रवर्तक परमपूज्य आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज के आशीर्वाद से अतिशय क्षेत्र बड़ागाँव में निर्मित्त विश्व की अनुपम कृति त्रिलोकतीर्थ-धाम के मध्य में निर्मित त्रसनाली जिनबिम्बों का श्री मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्वशान्ति महायज्ञ 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक होने जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है।

सांसद को बताया गया कि,लोकसभा क्षेत्र से होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे में जैन मन्दिर, बड़ागाँव पर निकास लगभग 4 महीने से बनकर पूर्णतः तैयार है, लेकिन रास्ते में पत्थर लगाकर उसे रोका हुआ है ,जिससे क्षेत्र पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के साथ-साथ क्षेत्रवासियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक्सप्रेस वे के इस निकास को 28 नवम्बर से पहले यानि श्री मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले स्थाई या अस्थाई रूप ये चालू कराने की कृपा करें ,ताकि तीर्थ स्थल पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो सके।