जीते जी रक्तदान जाते-जाते नेत्रदान: अभिमन्यु गुप्ता

जीते जी रक्तदान जाते-जाते नेत्रदान: अभिमन्यु गुप्ता

••रक्तदान एवं नेत्रदान विषय पर गोष्ठी, स्लोगन पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता 
••अंशिका व वंशिका ने पाया प्रथम स्थान, विजेता किए पुरस्कृत

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी के पैरामाउंट पब्लिक स्कूल में नेत्रदान एवं रक्तदान विषय पर आयोजित गोष्ठी एवं पोस्टर पेंटिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में 36 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 

पोस्टर पेंटिंग में कु अंशिका कक्षा 12 ने प्रथम एवं सुजल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।स्लोगन राइटिंग में कु वंशिका कक्षा 12 एवं साकिब कक्षा 9 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी को ला अभिमन्यु गुप्ता ,ला पंकज गुप्ता एवं स्कूल के संस्थापक चौ चरण सिंह, प्रधानाचार्य शक्ति सिंह, राजेंद्र सिंह, विकास कुमार एवं प्रबंधक विजेंद्र सिंह ने उपहार व सम्मान पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि, सभी को जीते जी रक्तदान एवं जाते-जाते नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह में रक्तदान कर सकता है एवं मृत्यु उपरांत किसी भी आयु वर्ग के स्त्री पुरुष का नेत्रदान हो सकता है। ला पंकज गुप्ता ने कहा ,विजेता छात्र छात्राओं को जियालाल प्रेमवती अग्रवाल सम्मान से सम्मानित किया गया सभी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट दिए गए।