लोनी क्षेत्र में बकायदारों व बिजली चोरों पर अंकुश, 60 कनेक्शन काटे, 5 के खिलाफ एफआईआर व सवा दो लाख की वसूली
संवाददाता ऋषभ तोमर
लोनी गाजियाबाद ।लोनी क्षेत्र में विद्युत विभाग की सतर्कता के बाद बिजली चोरों में मची अफरा तफरी। 60 कनेक्शन काटे गये तथा 5 के खिलाफ एफआईआर भी कराई गई।बिजली विभाग की टीम ने गांव पाभी सादिकपुर गांव में पहुंचकर विशेष चेकिंग अभियान चला कर 123 विद्युत कनेक्शन चेक किये। वहीं अभियान के दौरान दो लाख तीस हजार रुपए की बकाया वसूली भी की गई ।
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र के निर्देशन में अधिशासी अभियंता सचिन कुमार व विजिलेंस की टीम प्रभारी दीपा रानी के संयुक्त नेतृत्व में विद्युत विभाग डिवीजन प्रथम द्वारा क्षेत्र में पहुंचकर गांव व कॉलोनी में विशेष चेकिंग अभियान चलाया।इसबीच विद्युत चेकिंग की जानकारी मिलने पर बिजली चोरी में संलिप्त लोगों में अफरा तफरी मच गई। पाभी सादिकपुर गांव मे बिजली चोरी होने की सूचना पर यह टीम पहुंची थी। कालोनी में पहुंचकर टीम ने 123 विद्युत कनेक्शन चेक किये। इस दौरान ।7 मीटर भी बकायादारो के उतारे गए ,साथ ही 60 बकायदारों के विद्युत कनेक्शन भी काटे गए। अभियान के दौरान 2 लाख तीस हजार रुपए बकाया की वसूली भी की गई ।