नियमों को ताक पर रखकर विभाग से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराकर बिना छुट्टी के खुली रहती हैं दुकानें

••समाजवादी मजदूर सभा ने दिसम्बर में हर बुधवार को धरना प्रदर्शन की चेतावनी

नियमों को ताक पर रखकर विभाग से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराकर बिना छुट्टी के खुली रहती हैं दुकानें

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। वाणिज्य कर विभाग से आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर तथा विभाग को धोखे में रखकर सातों दिन दुकानें खोलने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले दुकानदारों का लाईसेंस जाँच कर निरस्त करने तथा बुधवार साप्ताहिक मार्किट बंदी के आदेश लागू कराकर, दुकानों पर नौकरी करने वाले श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र। 

श्रम विभाग द्वारा बुधवार को साप्ताहिक मार्किट बंदी के आदेश है, ताकि व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर नौकरी करने वाले श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश मिल सके,लेकिन बडौत के कुछ दुकानदारों ने वाणिज्य कर विभाग को धोखे में रखकर बिना मानक पूरे किए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराकर सातों दिन दुकान खोलने की अनुमति प्राप्त कर ली है,जिनकी आड में वे दुकानदार भी सातों दिन दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलते हैं, जिनको यह अनुमति प्राप्त भी नहीं है।वे भी बुधवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी की मिलीभगत से दुकान खोलते हैं। इससे श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलता।

बताया कि,बढौत श्रमिक एसोसिएशन बागपत अपने साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर पिछले 3 सालों से संघर्षरत है, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।मांग की गई है कि,जिन दुकानदारों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने वाणिज्य कर विभाग लखनऊ से मानकों एवं नियमों को छुपाकर वाणिज्य विभाग में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराकर सातो दिन दुकान खोलने का लाईसेंस प्राप्त किया है. उनकी जाँच हो तथा मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों के सातो दिन दुकान खोलने के लाईसेंस निरस्त हों व उन पर बुधवार साप्ताहिक मार्किट बंदी का नियम लागू किया जाये। बुधवार साप्ताहिक मार्किट बंदी के दिन दुकान खोलने पर कठोर कानूनी कार्यवाही हो,ताकि श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश मिल सके।

दूसरी ओर समाजवादी मजदूर सभा के हरेन्द्र कुमार ने कहा कि,यदि बुधबार साप्ताहिक मार्किट बंदी के आदेश को प्रभारी ढंग से लागू करा कर श्रमिकों को साप्ताहिक छुट्टी नहीं दिलाई गई तो दिसम्बर माह के प्रत्येक बुधवार च सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस पर तहसील परिसर बडौत पर प्रातः 11 बजे से धरना प्रदर्शन करेंगे । इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार ,सोनू रुहेला सचिन साद खा, सुरेन्ड पवार आदि मौजूद रहे।