एनएचएआई चेयरमैन संतोष यादव व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर के निर्माण कार्य का जायजा
••मवीकला से लेकर बागपत के शामली बॉर्डर तक किया निरीक्षण
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन संतोष यादव ने दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर के निर्माण कार्य का जायजा लिया और उन्हें खेकड़ा मविकला के हरी कैसल में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के प्रोजेक्ट का अवलोकन किया ।
एनएचएआई चेयरमैन व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मवीकला से बागपत के शामली बॉर्डर तक निर्माणधीन दिल्ली देहरादून कॉरिडोर एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया तथा दोनों अधिकारियों ने संबंधित एनएचएआई के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि, जल्द ही निर्माणधीन कार्य को पूर्ण किया जाए और दिल्ली देहरादून कॉरिडोर एक्सप्रेसवे पर प्लांटेशन करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, "दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर एक्सप्रेसवे के पूरा होने से जनपद के नागरिकों को न केवल बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी, बल्कि समय की भी काफी बचत होगी।" बता दें कि, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 210 किमी है।इसमें से 42.8 किमी का हिस्सा बागपत जनपद के 31गांव से होकर गुजरता है।यह परियोजना न केवल क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि यातायात को भी सुगम बनाएगी।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परियोजना की प्रगति को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई।