कासिमपुर खेडी तक चलने वाली ट्रेन को शामली तक बढाएं, 14545-46 में और 4 कोच लगाएं :सांसद सांगवान

••सदन में रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सांसद ने रेल मंत्री से की मांग

कासिमपुर खेडी तक चलने वाली ट्रेन को शामली तक बढाएं, 14545-46 में और 4 कोच लगाएं :सांसद सांगवान

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत।लोकसभा में शून्य काल के दौरान बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने रेल यात्रियों की परेशानियों के मद्देनजर दिल्ली से कासिमपुर खेडी तक चलने वाली रेल को शामली तक भेजे जाने की मांग की।

सांसद ने लोकसभा सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि, मेरे लोकसभा क्षेत्र की गंभीर समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। यात्री गाड़ी संख्या 04023/24 ,जो दिल्ली से बागपत बड़ौत कासिमपुर खेड़ी तक जाती है ,जिसमें यात्रियों का भारी दवाब है और यह गाड़ी शामली स्टेशन तक नहीं जाती है, जिसके कारण उन्हें अपनी मंजिल तक पहुँचने के लिए काफी परेशानी होती है। सदन के माध्यम से माननीय मंत्री से अनुरोध करता है, कृपा कर इसे ट्रेन को शामली तक बढ़ाया जाए। 

इसके अलावा उन्होंने कहा,ट्रेन संख्या 14546/45 में भी यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण भीड़भाड़ की समस्या रहती है। इस ट्रेन में 4 अतिरिक्त कोच लगाने से यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा होगी। इन दोनों समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। यात्री गाड़ी संख्या 04023/24 को शामली स्टेशन तक बढ़ाया जाए और ट्रेन संख्या 14546/45 में अतिरिक्त कोच लगाए जाएं।कहा कि, यह एक छोटा सा कदम है, लेकिन इससे हजारों लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आ सकता है।