थाना गोला पुलिस ने लूट, हत्या और डकैती में संलिप्त 10,000 रुपये के इनामी अभियुक्त को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
खीरी। थाना गोला पुलिस ने आज 27 नवंबर 2024 को बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट, हत्या और डकैती जैसी संगीन वारदातों में शामिल 10,000 रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त संजय उर्फ पप्पू पुत्र बेचेलाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है।
मुठभेड़ का विवरण
पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना गोला पुलिस को सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी मूडा सवारान से बक्खारी नहर पुल के रास्ते कस्बा गोला में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आ रहा है।
पुलिस ने बक्खारी नहर पुल पर संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागने लगा। खुद को घिरा देख उसने तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचाव करते हुए समय रहते आवश्यक बल का प्रयोग कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त का विवरण
- नाम: संजय उर्फ पप्पू पुत्र बेचेलाल
- निवासी: ग्राम बसलीपुर गदियाना, थाना गोला, जिला खीरी
- उम्र: 45 वर्ष
- आपराधिक इतिहास: अभियुक्त के खिलाफ खीरी जनपद के विभिन्न थानों (भीरा, गोला, नीमगांव, मितौली, मैंगलगंज) में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट समेत एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
बरामदगी
- एक अवैध तमंचा 315 बोर
- दो जिंदा कारतूस
- एक खोखा कारतूस
- एक मोटरसाइकिल (HONDA SHINE)
कानूनी कार्रवाई
अभियुक्त के खिलाफ थाना गोला में मामला संख्या 664/2024 के तहत धारा 109(1) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संजय उर्फ पप्पू एक कुख्यात अपराधी है, जो कई संगीन अपराधों में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा। अभियुक्त को जल्द ही न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।