प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव ने होमगार्ड्स को अच्छी ड्यूटी व अच्छे कार्यों को देखकर किया सम्मानित
रमेश बाजपेई
महराजगंज रायबरेली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव द्वारा रविवार को होमगार्ड जगदीश प्रसाद को अपने कर्तव्य निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से जनता के बीच अच्छा व्यवहार रखने व अच्छी ड्यूटी करने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया।और साथ ही साथ उनकी ड्यूटी की अंतिम विदाई समारोह भी किया इस मौके पर उपस्थित पी0सी0 इंद्रमणि सिंह, पी0सी0 रमेश मौर्या, बी0ओ0 राजेश कुमार राय, होमगार्ड रामप्रताप यादव, शिवकरन यादव, संतलाल, ईशा मोहम्मद, रमापति बाजपेई, अनुज कुमार सिंह, कमला कांत शास्त्री, रामयश मौर्या, रामदास यादव,राम भुवन सिंह, दिनेशसिंह रामकुमार यादव, छेदीलाल, धीरेन्द्र अवस्थी, रामहेत साहू, रामराज यादव, सुरेश कुमार यादव, सतीश प्रताप सिंह,राजेश सिंह आदि व कोतवाली पुलिस मौजूद रही।