महिला को पैदा हुआ मृत बच्चा, सीएचसी पर बोले-हमें तो खर्चा चाहिए“ 950 रूपये में दो नर्स का स्थानान्तरण और एक आशा के निष्कासन की तैयारी 

महिला को पैदा हुआ मृत बच्चा, सीएचसी पर बोले-हमें तो खर्चा चाहिए“ 950 रूपये में दो नर्स का स्थानान्तरण और एक आशा के निष्कासन की तैयारी 
अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट 
हाथरस‌ । “महिला को पैदा हुआ मृत बच्चा, सीएचसी पर लिए 950 रूपये, बोले-हमें तो खर्चा चाहिए“ के विषय में प्रकरण की जांच 3 सदस्यीय जांच समिति द्वारा करवाई गई। जांच समिति द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी हाथरस को प्रेषित अपनी जांच आख्या में पृथम दृष्टिया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से  दीपिका चौधरी- स्टाफ नर्स, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुरसान का स्थानान्तरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सहपऊ पर, कु0 नीतू-स्टाफ नर्स, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुरसान का स्थानान्तरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, महौ पर एवं आशा महेन्द्री, ग्राम अहरई ब्लाॅक मुरसान के निष्कासन की कार्यवाही किये जाने हेतु चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुरसान को निर्देशित किया गया। 
उक्त प्रकरण में अन्य कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।