कार ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी टक्कर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल।

कार ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी टक्कर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल।

 रमेश बाजपेई 
महराजगंज रायबरेली । थाना क्षेत्र अंतर्गत पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी।टक्कर के बाद दोनों मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। क्षेत्र के चंदापुर गांव के पास कार और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई मोटरसाइकिल सवार पुरासी गांव निवासी रिंकू 17 पुत्र राम बहादुर व शुभम 18 पुत्र संतोष को सिर पर गंभीर चोटे आई । राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से दोनों को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालात गंभीर देखते हुए चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया वही कार सवार मौके पर से फरार हो गया । मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।