गुलाब वाटिका कालोनी में गुलाब की खुशबू के बदले गंदगी और जलभराव, लोगों ने डीएम से की शिकायत
संवाददाता ऋषभ तोमर
लोनी गाजियाबाद। नगर पालिका परिषद् लोनी की गुलाब वाटिका कॉलोनी के गली नं 14 नहर पर हुए जल भराव व गंदगी से संक्रामक रोग फैलने का खतरा। इसके लिए ईओ के आदेश भी धरे रह गए, जिससे नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।
लोनी में सफाई कर्मचारी कितने आदेशों को मानते हैं, इसका जवाब गुलाब वाटिका के लोग बखूबी देते हैं और कहते हैं कि,वे तो अधिशासी अधिकारी की बात को भी नहीं सुनते ।
प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रत्येक शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर स्वच्छ भारत मिशन के काम को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर स्वच्छ भारत मिशन की यह योजना गुलाब वाटिका गली नंबर 14 में नहर साइड रोड पर दम तोड़ती नजर आ रही है। गली में बाबू नामक व्यक्ति की लड़की की शादी है ,लेकिन उसके घर के सामने गली में पानी भरा होने व सफाई न होने के कारण गंदगी के अंबार लगे हुए हैं । ऐसा लगता है कि, इस गली में गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है।
आज सुबह अधिशासी अधिकारी लोनी को फोन कर गली वालों ने अपनी व्यथा सुनकर गली में साफ सफाई कराने का अनुरोध किया, जिसपर सफाई कर्मचारी भेजने का आश्वासन भी दिया,लेकिन सफाई कर्मचारी केवल कुछ पानी निकाल कर ही चले आए और स्थिति जस की तस बनी हुई है । पीड़ित गली वासियों ने गाजियाबाद जिलाधिकारी और प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने शिकायती पत्र भेजकर गंदगी की समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की है।