बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक ,बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरू, 3 जनवरी तक चलेगा अभियान
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।ब्लाक क्षेत्र के नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। बुधवार को विधिवत् रूप से एक माह के लिए कार्यक्रम का शुभारम्भ हो गया।
बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अन्तर्गत आज से 3 जनवरी तक विशेष पोषण माह आयोजित होगा। बुधवार को इसका शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने किया। उन्होने सीएचसी पर एक दो साल के बच्चे को विटामिन ए की खुराक पिलाई। बताया कि, विटामिन ए की खुराक रतौंधी और अंधेपन से बचाव करती है। इससे कुपोषण से बचाया जा सकता है। बालक में रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता और मानसिक विकास में वृद्धि होती है। टीकाकरण सत्रों पर पूरे माह विटामिन ए की खुराक पिलाने का कार्यक्रम नियमित रूप से चलेगा। इस दौरान बीपीएम रूपेन्द्र शर्मा, पुष्पा पटेल, सुमन गोस्वामी आदि स्टाफ मौजूद रहा।