बडागांव के वीपीएम स्कूल में खेल प्रतियोगिता, खिलाडियों ने दिखाए जौहर
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।बडागांव के वीपीएम पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता में खिलाडियों ने जौहर दिखाए। वहीं विजेताओं को सम्मानित किया गया।
तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में बुधवार को सौ मीटर दौड प्रतियोगिता कराई गई। नर्सरी क्लास से पारस, जिया और जयति, केजी क्लास से सादिक, ऋतिक और सम्राट, प्रथम से लक्ष्य, वीर और तनुष्क, दूसरी कक्षा से मयंक, विधि और शिफा, कक्षा तीन से अक्षत, दक्षित और वैभव, कक्षा चार से हरीश, शिवम और कार्तिक, कक्षा 5 में देवांश, रोहन और रचित क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। जूनियर कक्षाओं के मुकाबले में कक्षा 6 में विक्रांत, वंश और मान्य, कक्षा 7 में तनिस, सानिया और गहना, कक्षा आठ में राधिका, नाजिश और अनम क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। खेल आयोजन में कपिल शर्मा,अंकित गोस्वामी, पूजा धामा, तुलसी शर्मा, भारती त्यागी, मनु त्यागी, स्वाति ने सहयोग किया।