बेहटा का फाटक खुलवाने और ओयो होटल बंद कराने को लेकर विधायक नंद किशोर गुर्जर प्रयासरत
संवाददाता ऋषभ तोमर
लोनी गाजियाबाद । बॉर्डर क्षेत्र में बेहटा के बंद फाटक को खुलवाने के लिए चली आ रही वर्षों पूरानी मांग को पूरा कराने के लिए स्थानीय विधायक बनेंगे सहयोगी। विधायक की दिलचस्पी और चालू कराने के आश्वासन के बाद स्थानीय नागरिकों में जगी आस ।
स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि ,बेहटा बंद फाटक अंडरपास निर्माण कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक में सभी विभागों से इस संबंध में समन्वय बनाकर निर्माण कार्य में आ रही दिक्कतें दूर कर ली गई है व बेहटा अंडर पास का डिजाइन तैयार हो चुका है। अगले तीन महीनों में सभी समस्याओं को दूर कराकर इसका निर्माण कार्य शुरु करा दिया जाएगा। इसे स्थानीय निवासियों को गाजियाबाद व दिल्ली जाने के लिए भीड़ भाड़ वाले रास्तों से छुटकारा मिल जाएगा।
स्थानीय विधायक नंदकिशोर गूर्जर ने लोनी में बड़े पैमाने पर चल रहे ओयो होटल बंद कराने की भी घोषणा की । कहा कि ,सभी होटलों को बंद करा कर इनके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी । कहा कि, स्थानीय पुलिस इनके खिलाफ कोई कारवाई नहीं कर रही है शीध्र ही इस समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर कार्रवाई करते हुए इन्हें बंद कराया जाएगा।