मंदिर-मस्जिदों में लगे कानफोड़ू लाउडस्पीकरों के खिलाफ एक्शन में डीएम-एसपी, प्रात: काल के समय मानक के विपरीत उतरवाए गए लाउडस्पीकर

मंदिर-मस्जिदों में लगे कानफोड़ू लाउडस्पीकरों के खिलाफ एक्शन में डीएम-एसपी, प्रात: काल के समय मानक के विपरीत उतरवाए गए लाउडस्पीकर

-एएसपी व जिले के समस्त सीओ व थाना प्रभारियों ने लाउडस्पीकर-ध्वनि विस्तारक यंत्रों की चेकिंग  

-मानक के विपरीत लाउडस्पीकर आपसी सहमति से हटवाये तथा आवाज को मानक के अनुरुप कराया गया 

 
अनिल चौधरी  ब्यूरो रिपोर्ट 

हाथरस।  पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल व जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मंदिर-मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर-ध्वनि विस्तारक यंत्रों की चेकिंग की गई तथा मानक के विपरीत पाये गये लाउड स्पीकर-ध्वनि विस्तारक यंत्र के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने एवं अनुमति से लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि को मानक के अनुरूप रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर यंत्रों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर मानक से अधिक ध्वनि पाए जाने वाले लाउडस्पीकरो को हटवाया गया। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस व समस्त क्षेत्राधिकारी-थाना प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के अपने-अपने क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकरों के सम्बन्ध में धर्मगुरूओं से वार्ता कर उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया तथा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 के अनुसार अधिकतम निर्धारित ध्वनि सीमा सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में धर्मगुरूओं द्वारा शासन के आदेशों का स्वागत करते हुए स्वयं अपने धार्मिक स्थलों पर अवैध-अधिक संख्या में लगे लाउडस्पीकरों को हटाया गया एवं सभी धर्म गुरूओं द्वारा इस बात का आश्वासन दिया गया कि धर्म स्थलों पर ध्वनि की मात्रा मानक के अनुरूप ही रखते हुए कम करके इस स्तर तक रखा जायेगा, जिससे लाउडस्पीकर से निकलने वाली ध्वनि धर्म स्थल के परिसर तक ही सीमित रहें।