गढ़मुक्तेश्वर: अंबेडकर जन्मोत्सव समिति ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी

गढ़मुक्तेश्वर: अंबेडकर जन्मोत्सव समिति ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी

गढ़मुक्तेश्वर। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर गढ़ नगर की डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

शुक्रवार सुबह समिति के सदस्य चौपला स्थित अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। वहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। समिति के सदस्यों ने डॉ. अंबेडकर के योगदान और उनके आदर्शों को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर सतेन्द्र प्रताप सिंह, मिलिन एडवोकेट, सतेन्द्र सागर, विनय सागर, आकाश, राजेश सिलेलान सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।