परिषदीय खेलों में बंदपुर की अनन्या बनी ओवरऑल चैम्पियन , घिटौरा के सागर और फतेहपुर के गुड्डू का भी श्रेष्ठ प्रदर्शन
••मवीकलां में आयोजित हुई जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।परिषदीय स्कूलो की जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में अनन्या ओवरऑल चेम्पियन बनी।समारोह पूर्वक विजेताओं को सम्मानित किया गया।
परिषदीय विद्यालयों की जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को मवीकलां के किसान इंटर कालेज में हुआ।शुभारम्भ ग्राम प्रधान दीपक कुमार और कालेज प्रधानाचार्य बीर सिंह ने फीता काटकर किया। प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग 50 मीटर दौड कनवाडा की रीतू ने जीती, सौ मीटर दौड में पुरामहादेव की शिवानी, 200 मीटर में फतेहपुर पुट्ठी की नेहा, 400 मीटर दौड में सुन्हैडा की अन्तिम प्रथम रही।
बालक वर्ग की 50 मीटर दौड में कुर्डी का आरिस, 200 मीटर मे घिटौरा का सागर, 400 मीटर में खेकड़ा का करण प्रथम रहे। इसी क्रम में उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग की सौ और दोज्ञसौ मीटर में बंदपुर की अनन्या, 400 मीटर में आदमपुर की आयुषी, 600 मीटर में घिटौली की डोली, प्रथम रही। बालक वर्ग में सौ और दो सौ मीटर में फतेहपुर पुट्ठी का गुडडू, 400 मीटर में सिंगोली तगा का करण, 600 मीटर में पुरामहादेव का शिवांश प्रथम रहे।
प्राथमिक बालिकाओं की लम्बी कूद में पुरा महादेव की शिवानी, बालक वर्ग में घिटौरा का सागर प्रथम रहे। प्राथमिक कबड्डी बालक वर्ग पिलाना, बालिका वर्ग बागपत ब्लाक विजयी रहा। उच्च प्राथमिक वर्ग कबड्डी बालिका में बागपत और बालक वर्ग में पिलाना ब्लाक प्रथम रहा। प्राथमिक बालिका वर्ग खोखो में बिनौली और बालक वर्ग में बडौत ब्लाक प्रथम रहे।
योग में बालिका वर्ग में पिलाना और बालक वर्ग में खेकड़ा ब्लाक विजयी रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी ने बालको को सम्मानित किया। संचालन में नोडल शिक्षक शिवम शर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक सुनील वशिष्ठ, सुनील डागर, आर्यव्रत आदि का सहयोग रहा।