मुबारिकपुर में हरे पेड काटते 8 पकडे, पुलिस ने लकडियों से भरी पिकअप गाडी भी जब्त की

मुबारिकपुर में हरे पेड काटते 8 पकडे, पुलिस ने लकडियों से भरी पिकअप गाडी भी जब्त की

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।मुबारिकपुर गांव जंगल में हरे पेड काटने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने 8 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।वहीं ताजा लकडियों से भरी उनकी पिकअप गाडी को भी जब्त कर लिया।

शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ,मुबारिकपुर जंगल में कुछ लोग हरे पेडों को बिना अनुमति के काट रहे हैं। पुलिस ने जंगल में पहुंचकर आरोपियों को चारो ओर से घेर लिया। आठ लोगो को गिरफ्तार कर लिया। लकडियों से भरी पिकअप गाडी को भी जब्त कर लिया। लकडी से भरे पिकअप गाडी सहित पुलिस सभी आरोपियों को कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि पकडे गए आरोपी रटौल के तोसीन, मोसीन, शौकीन,जुलफिकार, तहसीम, साहनी, शाबूदीन और नूरहसन हैं। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।