मेरठ के बाल खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र के ठाणे में योनैक्स बैडमिंटन की नेशनल चैंपियनशिप में बनाया स्थान

••कोच विशेष काकरान व सचिव राजेश चौधरी ने बाल प्रतिभाओं को दी बधाई

मेरठ के बाल खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र के ठाणे में योनैक्स बैडमिंटन की नेशनल चैंपियनशिप में बनाया स्थान

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

मेरठ।योनेक्स सनराइज मिनी बैडमिंटन 2024 के अंडर 11 वर्ग की चैम्पियनशिप में ठाणे, मुम्बई में मेरठ के बाल खिलाड़ियों ने दिखाया दम।अपनी खेल प्रतिभा के कारण चार दिवासीय नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में मेरठ के शिव पंवार ने बॉयज सिंगल में दूसरा स्थान हासिल किया और वहीं शिव पंवार व वेदांत विहान की जोड़ी ने बॉयज डबल्स में तीसरा स्थान हासिल किया।

गर्ल्स सिंगल्स और गर्ल्स डबल्स के इवेंट में मेरठ की अरयाना चौधरी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इन बच्चों के कोच विशेष काकरान के निर्देशन में में मेरठ में ही विशेष बैडमिंटन एकेडमी में नेशनल की तैयारी कर रहे थे । जनपद मेरठ सहित अपने कोच, माता-पिता व पूरे परिवार का नाम देश में रोशन करने पर मेरठ जिला बैडमिंटन एसो के सचिव राजेश चौधरी ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।