राज्य परिवहन निगम के चालक व परिचालक पर हमला करने वाले दो सिरफिरो पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान किया।

राज्य परिवहन निगम के चालक व परिचालक पर हमला करने वाले दो सिरफिरो पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान किया।

जलालाबाद, शामली, राज्य परिवहन निगम की बस सहारनपुर से शामली जा रही थी। बस के नानौता पहुंचने पर किसी बात को लेकर जलालाबाद के मोहल्ला शाहगाजीपूरा निवासी अबरार का परिचालक सिकंदर से विवाद हो गया था। चालक विजय ने बस रोककर अबरार को रास्ते में ही उतार दिया था। इस बात को लेकर अबरार ने जलालाबाद में अपने साथियों को फोन कर दिया था। पीछे से किसी वाहन से लिफ्ट लेकर अबरार जलालाबाद नए बस स्टैंड पहुंच गया था। अबरार व मोनू  उसके दो अज्ञात साथियों ने बस रुकने पर चालक विजय, परिचालक सिकंदर पर हमला कर दिया। चालक परिचालक ने सामने पुलिस चौकी में भाग कर जान बचाई। इसी बीच पुलिस ने अबरार व मोनू को हिरासत में ले लिया। फैसले के लिए आरोपितों ने काफी दबाव बनाया। परंतु पुलिस ने चालक विजय की तहरीर पर अबरार, मोनू, दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर। सोमवार में शांति भंग में चालान कर दिया है। पुलिस चौकी प्रभारी राकेश कुमार गौतम ने बताया कि  चालक की तहरीर पर दो का चालान कर मुकदमा दर्ज किया गया है ।