6 माह पूर्व हुए दुष्कर्म के मामले में छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर हुआ मुकदमा दर्ज

••घर वालों को सूचना देने पर आरोपी छात्र ने जान से मारने की दी थी धमकी

6 माह पूर्व हुए दुष्कर्म के मामले में छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर हुआ मुकदमा दर्ज

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय।सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव में दसवी की छात्रा के साथ उसी के स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने ही छ: माह पूर्व किया दुष्कर्म। स्कूल के पास खंडहर पड़े कालेज में जाकर दुष्कर्म की घटना को दिया गया अंजाम। छात्र ने पीड़िता को घर बताने पर जान से मारने की दी थी धमकी। जिस कारण पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को पता चला।परिजनों ने गांव के ही किशोर के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, उनकी बेटी गांव के ही इंटर कालेज की दसवीं की छात्रा है। गांव का ही युवक उसी विधालय में पढता है। 10 जून 2023 को विद्यालय से घर आते समय विधालय के ही छात्र ने मेरी बेटी को  मेरठ बागपत मार्ग स्थित एक कालेज के खंडहर में ले जाकर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद युवक ने पीड़िता को डराया और घर बताने पर जान से मरने की धमकी दी। छः महीने बाद पीड़िता की तबियत बिगड़ने पर उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया। परिजनों ने घटना को सुना, तो उनकी रुह कांप  गई। 

पीड़िता छात्रा के पिता ने गांव के ही छात्र लकी पुत्र विक्रम के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर  छात्र के खिलाफ दुष्कर्म सहित पोक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया।