ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर सवार दो किसानों की मौत, परिवार में मचा कोहराम, दो गंभीर रूप से घायल

-सिकंद्राराऊ में अलीगढ़-एटा हाईवे पर कासगंज रोड बाईपास पुल के पास हुआ सड़क हादसा

ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर सवार दो किसानों की मौत, परिवार में मचा कोहराम, दो गंभीर रूप से घायल

-मैनपुरी जिले के औछा थाना क्षेत्र के नगला देवी अकबर पुर निवासी थे मृतक दोनों किसान

-ट्रैक्टर से अलीगढ़ मंडी बेचने के लिए जा रहे थे धान


अनिल चौधरी  ब्यूरो रिपोर्ट 

सिकंद्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर पुलिस पंहुच गई। यह सड़क हादसा सिकंद्राराऊ में अलीगढ़-एटा हाईवे पर कासगंज रोड बाईपास पुल के पास हुआ। बताया जाता है कि मैनपुरी जिले के कुछ किसान ट्रैक्टर में धान लेकर अलीगढ़ मंडी बेचने के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनका ट्रैक्टर कासगंज रोड बाईपास के पुल पर पहुंचा यहाँ पर पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। यह ट्रैक्टर आगे चल रहे दूसरे ट्रैक्टर से भिड़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर पर बैठे चार लोग नीचे गिर गए और दोनों ट्रैक्टरों के बीच आ गए। मैनपुरी जिले के थाना औछा क्षेत्र के नगला देवी अकबर पुर
निवासी अरुण कुमार (51) पुत्र रनवीर सिंह और अर्जुन पुत्र हरवंश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक किसान थे और खेती-बाड़ी करते थे। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई थी, पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।