जिले की 29 सडकों की मरम्मत के लिए 5.85 करोड खर्च करने की तैयारी, होंगे 70 गांव लाभान्वित

जिले की 29 सडकों की मरम्मत के लिए 5.85 करोड खर्च करने की तैयारी, होंगे 70 गांव लाभान्वित

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। लोक निर्माण विभाग द्वारा 5.85 करोड़ रुपये की लागत से जिले की 29 सड़कों का सुधार किया जाएगा। इन सडकों की मरम्मत होने से जिले के 70 से ज्यादा गांवों के लोग लाभान्वित होंगे।

पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने जिले के जनप्रतिनिधियों से मिले प्रस्तावों पर सड़कों की मरम्मत और निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर अधीक्षण अभियंता कार्यालय में भेजा। इसमें 29 सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए 5.85 करोड़ रुपये का बजट खर्च करने का आंकलन किया गया। अधीक्षण अभियंता कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद शासन स्तर पर भेजे गये प्रस्ताव पर वित्तीय समिति की बैठक में सभी कार्यों को मंजूरी दे दी गई, जिसके तत्काल बाद पीडब्ल्यूडी द्वारा निविदा प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। अब निविदा खोली जाने के बाद शीघ्र ही सडकों की हालत बदलने की उम्मीद लगाइ जा रही है। 

इस दौरान जिले में राज्य निधि सड़क योजना से दाहा -कनवाड़ा नंगला मार्ग की मरम्मत, नंगला- शबगा मार्ग की मरम्मत व नवीनीकरण, बिनौली- बिजवाड़ा मार्ग का निर्माण, कोताना - खेड़ी प्रधान मार्ग, खेकड़ा - बसी मार्ग, मिलाना - खपराना मार्ग, हसनपुर मसूरी - सुभानपुर मार्ग, खट्टा प्रह्लादपुर -विनयपुर मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही टीकरी -बराल, रटौल-लोनी मार्ग- नंगलाबड़ी मार्ग, रटौल लोनी मार्ग -तिगरी मार्ग आदि शामिल हैं।