जिलाधिकारी द्वारा पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा, विद्युत कनेक्शन धारक होंगे योजना के लाभार्थी
••सोलर रूफटॉप लगवाने पर आकर्षक अनुदान एवं बिजली बिल में राहत
••2 किलो वाट का कनेक्शन लेने पर सरकार द्वारा मिलेगी 90000 की सब्सिडी
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विकास भवन सभागार में पीएम सूर्य घर योजना के सफल क्रियान्वयन के सम्बंध में अधिकारियों के साथ बैठेक की और बताया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक घर को रोशन करने के साथ-साथ लोगों के कंधों से आर्थिक बोझ कम करना भी है।योजना के तहत घरों को छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी तथा इस योजना का कोई भी घरेलू विद्युत उपभोक्ता लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
बताया कि,पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिये PMSURY GHAR. GOV. IN पर आवेदन कर सकते हैं, जिस पर बिजली का बिल व आधार कार्ड सबमिट करना होगा। जितने किलोवाट का कनेक्शन ले रखा है ,पूर्व में उतने ही किलोवाट सोलर के लिए आवेदन होगा। 2 किवा सोलर पैनल कनेक्शन लेने के लिए 1,30000 रुपए का खर्चा है, जिसमें सरकार द्वारा 90,000 की सब्सिडी दी जाएगी । मात्र ₹40000 में व्यक्ति अपने घर में सोलर पैनल लगवा सकता है।सरकार द्वारा 3 किलोवाट से ऊपर के कनेक्शन पर 108000 की सब्सिडी दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने 31 मार्च 2025 तक प्रत्येक विकास खंड के लिए एक एक हजार का लक्ष्य व नगर पालिकाओं को 200 200 का लक्ष्य तथा नगर पंचायत को 100-100 का लक्ष्य दिया है।उन्होंने जिला विकास अधिकारी को इसकी निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा है कि इस लक्ष्य के सापेक्ष सोलर पैनल जनपद में स्थापित कराए जाएं, जिससे कि आम जनमानस को इनका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, एडीएम न्यायिक सुभाष सिंह, यूूपी नेडा प्रभारी प्रमोद भूषण शर्मा, अधीक्षण अभियंता विद्युत केपी खान लीड बैंक मैनेजर उपस्थित रहे ।