बामनौली के आईटीआई में टैबलेट पाकर खिले छात्रों के चेहरे, मुख्य अतिथि ने सदुपयोग की दी सलाह
संवाददाता राजू भारद्वाज
बिनौली। क्षेत्र के बामनौली स्थित
बागपत आईटीआई में शनिवार को हुए कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क टैबलेट स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत छात्रों को टेबलेट का वितरण किया गया।
बता दें कि, प्रदेश सरकार ने छात्रों को डिजिटल शिक्षा और तकनीकी कौशल से जोड़ने के उद्देश्य से युूपी निशुल्क टैबलेट स्मार्टफोन योजना शुरू की हुई है। इस योजना का लाभ उन छात्रों को मिलता है, जो उच्च शिक्षा या तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में बागपतआईटीआई बामनौली में हुए कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा पा रहे 54 छात्रों को टैबलेट का
वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना दोघट इंस्पेक्टर बच्चू सिंह, एसआई बृजेश पूनिया व प्रबंधक तेजपाल सिंह ने युवाओं से टैबलेट के सदुपयोग करने का आह्वान किया। अंकित राठी के संचालन में हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मंजीत चहल, निदेशक धर्मेन्द्र तोमर, मल्लिका वर्मा, सुनील तोमर, सोनिया, उपदेश कुमार, पीतांबर आदि मौजूद रहे।