जनपद बागपत की भाजपा जिला महामंत्री सरिता चौधरी के साथ लोनी में हुई छेड़छाड़ के मामले में अब जाट महासभा आई साथ

जनपद बागपत की भाजपा जिला महामंत्री सरिता चौधरी के साथ लोनी में हुई छेड़छाड़ के मामले में अब जाट महासभा आई साथ

••बैठक कर पुलिस को एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम, वर्ना होगी महापंचायत
•• बागपत के भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी इस मामले की बैठक आहूत

संवाददाता ऋषभ तोमर

लोनी गाजियाबाद। जनपद बागपत की भाजपा नेत्री तथा जिला महामंत्री सरिता चौधरी के साथ लोनी में हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद पुलिस के रवैये से क्षुब्ध जिलाध्यक्ष बागपत ने जिला कार्यकारिणी की बैठक आहूत की है वहीं जाट महासभा लोनी ने बैठक आयोजित कर पुलिस प्रशासन को सख्त कार्यवाही करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। 

बता दें कि, भाजपा नेत्री सरिता चौधरी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर उनके पति सतीश बालियान के साथ भी मारपीट की गई थी।इस मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न करने के प्रकरण में जाट महासभा ने अब मोर्चा संभाल लिया है‌ तथा एक सप्ताह के अंदर कोई ठोस कार्रवाई न होने के विरोध में जाट महासभा ने महा पंचायत बुलाने की घोषणा की है।

जाट महासभा के अध्यक्ष ओमपाल सिंह राठी ने कहा कि, अगर पुलिस ने शीध्र ही न्याय नहीं किया और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नहीं की, तो एक सप्ताह बाद ,जाट महासभा इस प्रकरण को लेकर महापंचायत बुलाएगी।

आज जाट महासभा लोनी के अध्यक्ष ओमपाल सिंह राठी ने विकास कुंज कालोनी में पिछले दिनों भाजपा नेत्री  सरिता चौधरी से छेड़छाड व उनके पति द्वारा विरोध करने पर गैर सम्प्रदाय के लोगों द्वारा मारपीट करने के ममले में पीड़िता के घर पहुंचकर मुलाकात की तथा कहा कि, यह घटना काफी पीड़ादायक है । पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में न्याय नहीं किया गया है। अन्य घटना के साथ इस घटना को जोड़कर पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर  रही है उन्होंने आरोप लगाया कि , आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और थानों में अपनी साठगांठ के चलते पैसा पहुंचाते हैं।कहा कि, हमने आज तक नही सुना कि, पीड़ित के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई, विरोध करने पर पीड़िता के पति को पीटा गया हो और उल्टा मुकदमा ही पीड़िता के पति पर कर दिया गया हो।जबकि पीडिता सरिता चौधरी का कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, जबकि पुलिस को  सूचना भी इन्होंने ही फोन कर दी थी। कहा कि, इस घटनाक्रम से ही पता चलता है  कि इस मामलें में किस हद तक पुलिस कर्मियों द्वारा लापरवाही बरती गई है। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि, हम पुलिस के आला अधिकारियों से  इस मामले में दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की मांग करते हैं ,अगर एक सप्ताह में इस मामलें में पुलिस के आला अधिकारी न्याय नहीं करते और दोषियों के खिलाफ पुलिस ने सरिता चौधरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया व उनके पति सतीश बालियान पर फर्जी रुप से  लगाया मुकदमा नहीं हटाया,  तो एक सप्ताह बाद महापंचायत बुलाई जाएगी। 

गौरतलब है कि ,इस मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोनी क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कार्यालय पर भी प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया था तथा पुलिस से न्याय संगत कार्रवाई करने की मांग की थी। विधायक ने उस समय भाजपा कार्यकर्ताओं को इस मामले में सहयोग करने का आश्वासन भी  दिया था ,लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की‌‌ है जबकि, थानाध्यक्ष लोनी बोर्डर का कहना है कि इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की गई है।

जाट महासभा की बैठक में कोषाध्यक्ष राज सिंह मालिक, भोपाल सिंह, ब्रज पाल तोमर, राजकुमार चौधरी स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष,चांदबीर, जयपाल सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष कौमुदी चौधरी भी उपस्थित रही ‌।