बुलंदशहर: पत्नी की हत्या करने वाला पति प्रेमिका और दोस्त सहित गिरफ्तार

बुलंदशहर: पत्नी की हत्या करने वाला पति प्रेमिका और दोस्त सहित गिरफ्तार

बुलंदशहर, थाना ककोड़: पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने पति, उसकी प्रेमिका और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईको गाड़ी और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

घटना का विवरण
दिनांक 29/30 दिसंबर 2024 की रात अभियुक्त विशाल ने अपनी प्रेमिका हेमा और दोस्त फरदीन के साथ मिलकर अपनी पत्नी हिमांशी को सुनपेडा नहर पर ले जाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हिमांशी के शव को नहर में फेंक दिया गया। हिमांशी के पिता रंजीत (निवासी ग्राम खानपुर, थाना चोला, जनपद बुलंदशहर) की तहरीर पर थाना ककोड़ में मामला दर्ज किया गया।

इस संबंध में मुअसं-443/24 धारा 85, 80(2), 103(1), 238, 61(2) बीएनएस और 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तारी और बरामदगी
थाना ककोड़ पुलिस ने आज (दिनांक 04 जनवरी 2025) तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईको गाड़ी (यूपी-13बीबी 9860) और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते

  1. विशाल पुत्र पीतम, निवासी ग्राम हसनपुर बक्सुआ, थाना ककोड़, जनपद बुलंदशहर।
  2. हेमा पुत्री जयप्रकाश, निवासी उपरोक्त।
  3. फरदीन पुत्र हारून, निवासी ग्राम वैर बादशाहपुर, थाना ककोड़, जनपद बुलंदशहर।

हत्या का कारण
अभियुक्त विशाल के शादी से पहले से ही अपने गांव निवासी हेमा के साथ प्रेम संबंध थे। शादी के बाद भी वह हेमा से शादी करना चाहता था। इसी कारण उसने हेमा और अपने दोस्त फरदीन के साथ मिलकर अपनी पत्नी हिमांशी की हत्या की।