आईएएस अस्मिता लाल होंगी बागपत की नई जिलाधिकारी

आईएएस अस्मिता लाल होंगी बागपत की नई जिलाधिकारी

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत। जितेंद्र प्रताप सिंह को कानपुर नगर में जिलाधिकारी के रूप स्थानांतरण के साथ ही जिले को नई जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। आईएएस अस्मिता लाल, अभी तक उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं तथा वे जनपद गाजियाबाद मे मुख्य विकास अधिकारी के रूप में उल्लेखनीय भूमिका निभा चुकी हैं।

बता दें कि, अस्मिता लाल ने अपने नवाचारी कार्यों से काफी प्रसिद्धि प्राप्त की है। गाजियाबाद में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में उनके द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया गया था,जिसके लिए गाजियाबाद के सामान्य नागरिक ही नहींं,पत्रकार जगत और जन प्रतिनिधि भी समय समय पर सराहना करते रहे हैं। उनके द्वारा स्कूली शिक्षा में सुधार और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में भी विशेष योगदान दिया है। वहीं उनकी ईमानदार छवि, कर्तव्यनिष्ठा तथा लक्ष्य के प्रति सजगता भी खास बताई जाती है।