जैन समाज ने किया मेकअप आर्टिस्ट मेघा गुप्ता को सम्मानित, समारोह में कलाकारों की साजसज्जा में रही विशेष भूमिका

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन समाज बडौत द्वारा जैन स्थानक में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इसमें सुप्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट एवं समाज सेविका मेघा गुप्ता द्वारा समाज के लिए किये जा रहे निस्वार्थ कार्यों को देखते हुए पटका पहनाकर तथा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।साथ ही उनके कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
बडौत नगर में हाल ही में तीन बहनों का दीक्षा कार्यक्रम हुआ था, जिसमें प्रतिदिन कुछ ना कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ करते थे। मेकअप आर्टिस्ट मेघा गुप्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कलाकारों का निस्वार्थ भाव से मेकअप किया और उन्हें सजाया। उनके कार्यों की सभी लोगों ने प्रशंसा की, जिसे देखते हुए दीक्षा महोत्सव के दौरान जैन समाज के लोगों ने उनका पटका पहनाकर तथा मोमेंटो देकर सम्मान किया। इस मौके पर राष्ट्रीय मंत्री अमित राय जैन, प्रधान शिखरचंद जैन, मंत्री संजय जैन, सुनील जैन सिग्नेट वाले, राजेश भारती वी के प्रकाशन, पूनम जैन, इन्दु जैन आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।