इत्ती सी बात ! परिजनों के डांटने पर युवती ने घर छोडा

इत्ती सी बात ! परिजनों के डांटने पर युवती ने घर छोडा

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे से शुक्रवार को एक युवती घर से लापता हो गई। परिजनों ने कोतवाली को सूचना देकर युवती को बरामद कराने की गुहार लगाई है।

मामला कस्बे के मौहल्ला अहिरान का है। बताया गया कि ,परिजनों ने किसी बात पर युवती कोे डांट दिया था।बस, इससे ही क्षुब्ध होकर वह बिना किसी को बताए घर से निकल गई। परिजनों ने सभी रिश्तेदारियों और सम्भावित स्थानों पर उसकी तलाश की, पर सफलता ना मिलने के बाद ,कोतवाली को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस से युवती को बरामद कराने की गुहार लगाई। पुलिस युवती की तलाश में जुटी है।