लखीमपुर खीरी में ई-कवच पोर्टल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

लखीमपुर खीरी में ई-कवच पोर्टल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

तौहीद खान

लखीमपुर खीरी। एनपीएनसीडी (राष्ट्रीय कार्यक्रम गैर-संचारी रोग नियंत्रण) के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें ई-कवच पोर्टल के उपयोग और एनसीडी के मरीजों का सटीक डेटा तैयार करने के तरीकों पर चर्चा की गई।

इस प्रशिक्षण में एनसीडी से जुड़े स्टाफ नर्स, काउंसलर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्त चिकित्सकों ने भाग लिया। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि ई-कवच पोर्टल के माध्यम से 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों और महिलाओं का डेटा तैयार किया जा रहा है। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार के सदस्यों का सी-बैक फॉर्म भरवाया जा रहा है, जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर, कॉमन कैंसर, सीओपीडी, सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर जैसी बीमारियों की जानकारी ली जा रही है।

डॉ. गुप्ता ने प्रशिक्षण के दौरान एनसीडी क्लीनिक में काम कर रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर से उनके कार्यों की जानकारी ली और काउंसलर्स से सवाल-जवाब किए। कुछ काउंसलर्स के संतोषजनक उत्तर न देने पर उन्होंने उन्हें फटकार लगाई और उनके लिए अलग से कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए।

ई-कवच पोर्टल के महत्व पर बात करते हुए सीएमओ ने कहा कि इस पोर्टल से मरीजों की स्क्रीनिंग, जांच, काउंसलिंग और दवा वितरण की प्रक्रिया को सुगम बनाया जाएगा। साथ ही मरीजों का नियमित फॉलोअप भी किया जा सकेगा।

प्रशिक्षण में एसीएमओ और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. राकेश गुप्ता, डब्ल्यूएचओ एनसीडी कंसल्टेंट डॉ. वैजेस और ट्रेनर डॉ. रामकिशोर ने भी भाग लिया और प्रशिक्षण दिया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गैर-संचारी रोगों से प्रभावित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य सुविधाओं को डिजिटल माध्यम से प्रभावी बनाना है।